छत्तीसगढ़बड़ी खबर

80 लाख रु के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, बड़ी राशि UP ले जा रहे थे युवक


फरसगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिला पुलिस के द्वारा अवैध परिवहन को रोकने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोण्डगांव के द्वारा समस्त थाना / चौकी को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 22.06.2022 को थाना फरसगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिन्द्रा टी.यू. व्ही. कार क्रमांक यू.पी. 32 के.एक्स. 3158 से अवैध रूप से भारी मात्रा में नगदी रकम् ले जा रहे है सम्भवतः उक्त् नगदी रकम् चोरी का है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनु. अधिकारी पुलिस फरसगांव मणीशंकर चन्द्रा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एम. सी. पी. लगाई गयी | एम.सी.पी. कार्यवाही के दौरान मुखबीर सूचना के अनुसार एक सफेद रंग की महेन्द्र टी.यू. व्ही. कोण्डागांव की ओर से आती हुयी दिखी जिसे पुलिस द्वारा रुकवा गया। कार में दो व्यक्ति जिसमें चालक भार्गव पटेल पिता सुरेश भाई उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमाना थाना बिस नगर जिला मेहसाना गुजरात एवं
कण्डक्टर जयेश कुमार भोलाभाई पिता भोलाभाई उम्र 28 वर्ष निवासी तावड़िया थाना काकोसी जिला पाटन गुजरात उपस्थित मिले। पुलिस के द्वारा मौके पर उपरोक्त व्यक्ति एवं वाहन की
विधिवत् तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन में पीछे के सीट के निचे बनाये गये चेम्बर में एक पीले रंग की बोरी में भारी मात्रा में नगदी रकम् बरामद हुआ। जिसे गवाहों के समक्ष
गिनती करने पर कुल 80 लाख रूपये होना पाया गया । बरामद रूपये के संबंध में चालक व कंडक्टर से वैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई दस्तावेज उक्त बरामद रूपये के संबंध
में नहीं होना बताया गया। तत्पश्चात् उक्त बरामद नगदी रकम 80 लाख रूपये चोरी का होने का संदेह पाये जाने पर उपरोक्त दोनों आरोपीगण के कब्जे से बरामद रकम 80 लाख रूपये एवं
घटना में उपयोग किये गये महिन्द्रा टी.यू. व्ही. वाहन को विधीवत् जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 41 ( 14 ) / 379 भा.द.वि. का पाये जाने से थाना फरसगांव में इस्तगाशा
क्र. 03 / 2022 पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। आरोपीगण चालक भार्गव पटेल पिता सुरेश भाई उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमाना थाना बिस नगर जिला मेहसाना गुजरात एवं
कण्डक्टर जयेश कुमार भोलाभाई पिता भोलाभाई उम्र 28 वर्ष निवासी तावड़िया थाना काकोसी जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, उप निरी.प्रमोद कतलम, स.उ.नि. राजकुमार कोमरा, स. उ.नि. किशोर प्रजापति, प्र. आर. घासू राम मरकाम,
प्र.आर. सलीम तिग्गा, आर. भुनेश, आर. धनीराम सलाम, कृष्णा साहू, कृष्णा सोनवानी, स.आर.किरण नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *