पुलिस ने किया अवैध रेत सहित हाईवा वाहन को जप्त, …
पूर्व में पत्रिका लुक ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था कि छत्तीसगढ़ का रेत का उड़ीसा में हो रहा परिवहन
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
थाना माकड़ी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हाईवा वाहन पर कार्यवाही करते हुए हाईवा वाहन को अवैध रेत सहित जप्त किया गया है। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेश सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्षन में राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। 29 जनवरी 2024 को चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 27 पी 9910 में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़े जाने पर वाहन चालक बिरेन्द्र पोयाम पिता शंभुनाथ पोयाम निवासी कलीबेड़ा थाना माकड़ी को पूछताछ कर रेत परिवहन करने के सम्बन्ध में वैध कागजात पेष करने नोटिस दिया गया, जो कोई कागजात पेष नहीं करने पर उक्त वाहन को अवैध रेत सहित जप्ती कार्यवाही की गई है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर खनिज विभाग शाखा जिला कोण्डागांव को सौंपी जावेगी।
सोत्र-policekgn