छत्तीसगढ़

गरियाबंद में बिना काम घूमने वालों से पुलिस परेशान…..

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लाकडाउन के बीच भी लोगों का सड़कों पर वेवजह घूमना बंद नहीं हो रहा है। नगर के सड़कों और गलियों में दिनभर दोपहिया वाहनों में ऐसे लापरवाह लोग घूमते देखे जा सकते हैं। इसके कारण एक ओर जहां संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर लाकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है।

गरियाबंद। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लाकडाउन के बीच भी लोगों का सड़कों पर वेवजह घूमना बंद नहीं हो रहा है। नगर के सड़कों और गलियों में दिनभर दोपहिया वाहनों में ऐसे लापरवाह लोग घूमते देखे जा सकते हैं। इसके कारण एक ओर जहां संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर लाकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन भी काफी परेशान है और ऐसे लोगों पर नियंत्रण लगाने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने नगर के चौक चैराहो में चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुवार को दिनभर में पुलिस ने दर्जनों लोगों के चालान काटे और उन्हें वेवजह न घूमने की हिदायत दी। इस दौरान कई लोग तरह तरह के बहाने भी बनाते नजर आए, लेकिन पुलिस कार्रवाई से बच न सके। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी कार्रवाई के चपेट में आ गए जो वास्वतिक में अस्पताल के काम से ही निकले थे।

ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 5 मई तक पूरे जिले में लाकडाउन में लागू किया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा केवल अस्पताल, मेडिकल जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए लोगो को छुट दी है लेकिन लोग इसी छूट का बहाना लोग घर से अनावश्यक बाहर निकल रहे हैं। इसके चलते लाकडाउन के बाद भी नगर की सड़कों पर भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के कारण ही नगर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ऐसे संकट के समय में लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान कई पुलिस के जवान, स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इसके बाद भी वे ऐसे कठिन समय में जोखिम उठाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। दूसरी ओर इसे नजरअंदाज कर नगर के लोग ही लापरवाही कर रहे हैं। बहाना बनाकर वेवजह घूम रहे हैं। इसके चलते अब पुलिस प्रशासन चालानी कार्यवाही कर रही है, ताकि लोग घर पर ही रहे और वेवजह घूमने न निकले।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *