नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर रायपुर में चाहता था खपाना, चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार पर एक बार फिर पुलिस का डंडा चला है। रायपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने नौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि युवक नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर राजधानी में फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धार दबोचा गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत वीआईपी रोड में मोहम्मद अकरम नाम के युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पर कार्रवाई करते हुए युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह ब्राउन शुगर को नागपुर से लाकर शहर में खपाने की तैयारी में था।
गांजा बेचते आरोपित गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपित संजय धीवर को तीन किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है जहां सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा और थाना प्रभारी गिरीश तिवारी के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर सोनाडोगरी नाला के पास रिंग रोड नंबर दो के किनारे संदेही को पकड़ा। जिसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से तकरीबन तीन किलोग्राम गांजा मिला। वहीं आरोपित के पास गांजा की बिक्री रकम 1200 रुपये भी जब्त की गई।