देश विदेश

पुलिस बांट रही थी राशन के पैकेट महिलाओं की लगी भीड़ तो बंद कराया वितरण

इंदौर। लाकडाउन के कारण कई गरीबों को भोजन व राशन नहीं मिल पा रहा है। दुकाने, फैक्ट्रियां व कंपनियां बंद हैं, वहीं मजदूरी करने वाले भी बेरोजगार हो गए हैं और अपने परिवार के लिए खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं। इसको लेकर तुकोगंज थाना टीआइ सहित करीब 10 थाना प्रभारियों के साथ मिलकर मंगलवार को 100 राशन के पैकेट उन गरीबों को बांटे। आसपास की बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को जब पता चला तो महिलाओं की भीड़ लग गई। कई महिलाएं बिना मास्क के ही राशन लेने पहुंच गईं। टीआइ कमलेश शर्मा ने जब देखा तो राशन वितरण बंद कराना पड़ा। टीआइ ने बताया कि केवल जरूरत मंद परिवारों को ही राशन दिया जाना है, जो बहुत परेशान हैं और लाकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

टीआइ का कहना है कि गश्त के दौरान देखा कि कई परिवारों के घर में राशन नहीं है। इसके बाद सभी साथ के साथी टीआइ ने मिलकर योजना बनाई कि जो परिवार बहुत अधिक परेशान हो रहे हैं, उन्हे राशन बांटना चाहिए। इसके बाद सभी ने मिलकर करीब 100 पैकेट के खुद रुपये जुटाए और आटा, तेल, चावल व मसाले के पैकेट बनवाकर गाड़ी में रखवाए हैं। तुकोगंज थाना क्षेत्र में जब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा था, तभी किसी ने बस्ती में सूचना दे दी होगी कि पुलिस राशन बांट रही है, इसके बाद भीड़ लगना शुरू हो गई। महिलाओं को वहां से हटाया गया। इसके बाद उन पैकटों को गरीबों में बांटा गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *