छत्तीसगढ़

सुदूर ग्राम कुधुर में डाक विभाग ने लगाया आधार पंजीयन व खाता खुलवाने का कैम्प…


कोण्डागांव । पत्रिका लुक

आधार कार्ड की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को विकास खंड कोंडागांव के सुदूर क्षेत्र में बसे ग्राम कुधुर में आधार पंजीयन एवं खाता खुलवाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। यह पहल उप संभागीय निरीक्षक डाक आर.एस. मिश्रा द्वारा की गई, जिसमें डाकघर कोंडागांव के अंतर्गत कर्मचारियों ने डाकघर में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराते हुए आधार पंजीयन व आधार में मोबाईल अपडेट तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले गए और त्वरित आधार सीडिंग की सुविधा मुहैया कराई गई। वर्तमान में शासन की कोई भी योजना का लाभ डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से होता है, जिसके लिए एनपीसीआई आवश्यक होता है, यही कारण है कि आईपीपीबी खाते में खाता खोलने के साथ ही एनपीसीआई मैपिंग की जाती है, जिसके कारण शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाली रकम जैसे कि सामाजिक सुरक्षा पेंसन, वृद्ध पेंशन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि सहित रोजगार गारंटी इत्यादि योजनाओं की क़िस्त आसानी से हितग्राहियों के खाते में जमा हो जाती है। इस सम्बंध में उपसंभागीय निरीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि सुदूर क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए आधार शिविर ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है। इसी प्रकार खाता खोलकर बैंकिग सुविधाएं भी प्रदान जा रही है। इस षिविर में कुल 55 आधार कार्ड बनाये गए एवं 35 आईपीपीबी खाते खोले गए। इस सुविधा के लिए सरपंच, सचिव तथा ग्रामवासियों ने डाकघर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कैम्प में पीयूष सिन्हा, संदीप राव, महेश लखावत, पूजा श्रीवास, सूर्यप्रसाद दीवान, डिकेश मिर्झा का विशेष योगदान रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *