MP से CG में शराब को खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर फेरा पानी, 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरिया। खड़गवां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. खड़गवां पुलिस की टीम ने जान जोखिम में डालकर आरोपी को पकड़ा है. ड्राइवर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. एक कार अंग्रेजी शराब भरकर मध्य प्रदेश से बचरापोडी की ओर आ रही है. साथ ही स्कार्पियो के आगे-आगे एक सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट कार रास्ते का रेकी करते हुए आ रही है. इसके बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिह ने तीन टीम का गठन किया. एक टीम भुकभुकी घाट के नीचे, दूसरी टीम खड़गवां थाना के सामने और तीसरी टीम बचरापोड़ी के पास नाकाबंदी कर के लगी रही. पुलिस को गुमराह करने के लिए रेकी करने वाली स्वीप्ट कार और शराब से भरी स्कार्पियो बार-बार जगह और रोड बदल रही थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
स्कार्पियो वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब की बरामदगी हुई. शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई है. शराब कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमती करीब 3,00,000 रूपये का पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियों वाहन कीमती करीब 10,00,000 रूपये का जुमला कीमती कुल 13,00,000 रूपये का बरामद किया गया. आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.