छत्तीसगढ़

कोरोना से हो रहे परेशान तो इन नंबरों पर होगा समस्‍याओं का समाधान

रायपुर।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। खासताैर से पीड़‍ित परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। ऐसे ही जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं।

आप भी जानिए कहां किस तरह की मदद मिलेगी

सामान्य पूछताछ के लिए: 0771-4320202

होम आइसोलेशन में कोई समस्या होने पर: 0771-2445785, 7880100313, 7880100314, 7880100315, 7566100283, 7566100284 और 7566100285

आपातकालीन खानपान सहायता प्रकोष्ठ-0774055574 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

श्रमिक सुविधा केंद्र का संपर्क नंबर: श्रमिकों की समस्‍याओं का समाधान भी किया जा रहा है। मोबाइल नंबर 9109849992 एवं दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के काल सुने जा रहे हैं एवं उसको आवश्यक जानकारी प्रदान कर उसकी मदद की जा रही है। यह सुविधा श्रमिको के लिए 24 घंटे चालू है।

दवाई वितरण आदि के लिए: दवाई वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हास्पिटल एलाटेड मरीजों के भर्ती होने के बाबत, वैक्सीनेशन, कोविड प्रोटोकाल के अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार आदि सभी कार्यों के लिए मोबाइल 9425543148 से संपर्क कर सकते हैं।

इंडोर स्टेडियम में केयर सेंटर संबंधी: सेंटर के व्यवस्थित एवं निर्बाध संचालन के संबंध में मोबाइल नंबर 99777-04607 पर संपर्क किया जा सकता है।

होम आइसोलेशन में रात्रिकालीन डाक्टर से संपर्क करें: होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के प्रभारी डाक्टर से रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल नंबर-75661-00283, 75661-00284, 75661-00285 से संपर्क किया जा सकता है।

आपात स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था: सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए सहायक नोडल अधिकारी एओ लारी के मोबाइल नंबर 94063-46840, विक्रम सिंह मोबाइल नंबर 91791-13793, शिवेंद सिंह मोबाइल नंबर 98930-61946 पर संपर्क किया जा सकता है। चंद्रिका प्रसाद वर्मा,सहायक प्रभारी पढ़ना बढ़ना अभियान मोबाइल नंबर 98271-55516 औऱ अलंकार परिहार, सहायक प्रभारी पढ़ना बढ़ना अभियान मोबाइल नंबर 98271-72212 उपस्थित है।

दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक के लिए डी.के. सिंह उप संचालक मत्स्य पालन विभाग फोन नं- 88397-78979 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए एच.आर. देवांगन, सहा. मत्स्य अधि. फोन नं-83193-82779, अनुभूति देवांगन, सहा. मत्स्य अधि. फोन नं- 86691-22430, कामिनी साहू सहायक शिक्षक फ़ोन न 99933-18085 और प्रकाश दीवान व्याख्याता फ़ोन न 98271-75990 उपस्थित है।

शाम छह बजे से रात के 12 बजे तक के लिए नोडल अधिकारी सीएल शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत फोन नं- 98279-58846 तथा इनके सहयोग के लिए लोकेश वर्मा प्रभारी पढ़ना बढ़ना अभियान फोन नंबर 9977-451981, समर अब्बासी, सहायक शिक्षक, फोन नं-90396-58761,रूपेश निषाद सहायक शिक्षक फ़ोन नंबर 9617726463 और आयुष पिल्ले प्रभारी पढ़ना बढ़ना अभियान को दायित्व सौंपा गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *