क्राइमछत्तीसगढ़

भोपालपटनम में मुनाफाखोर बेच रहे हैं दुगने मूल्य पर सामग्री

बीजापुर । जिले के भोपालपटनम में कुछ व्यपारियो के द्वारा लॉक डाउन का नजायज फायदा उठाते हुए डबल मुनाफे में सामान बेच रहे है। प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करना चाहिए था, लेकिन कार्यवाही के अभाव में मुनाफाखोरों के हौसले बुलंद है। भोपालपटनम के कुछ मुनाफाखोर व्यापारी रोजमर्रा के समानो दुगने मूल्य पर बेच रहे है जैसे प्याज 20 रुपये प्रति किलो का यहां 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, एक तेल पैकेट जो 150 के स्थान पर 170 से 190 में बिक रहा है। इसी तरह अन्य रोज मर्रा की चीजें, दुगने मूल्य में बेचे जाने से इसका खमियाजा गरीबों भुगतना पड़ रहा है।
पिछले माह के 16 तरीख से संम्पूर्ण बीजापुर जिला लॉक डाउन में है जब शासन ने लॉक डाउन जारी किया था तब गाइड लाइन्स में यह उल्लखित था कि कोई भी व्यापारी लॉक डाउन के दरमियान सामानों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेचने पर उसे शासन के निर्देश अनुसार अर्थदंड लगाकर उस दुकानदार पर कार्यवाही करने का आदेश जारी हुआ था। इस पर अमल भी हुआ और कुछ दिन पहले तिमेड के एक व्यपारी के द्वारा अधिक मूल्य में सामान बेचने पर ग्रामीणों के लिखित शिखायत पर भोपालपटनम के तहसीलदार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुकानदार पर अर्थदण्ड लगाकर कार्यवही किया गया था। इसी तरह भोपालपटनम में भी कार्यवाही की आवश्यकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *