छत्तीसगढ़

कोण्डागांव में गृहमंत्री का पुतला दहन, भ्रष्टाचार उजागर करने के आरोप पर विरोध…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक (शकील सिद्दीकी)

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने 21 सितंबर को राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय कोंडागांव के बस स्टैंड में उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस भवन से रैली निकालकर बस स्टैंड पहुंचे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पप्पू मांडवी ने किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि भ्रष्टाचार उजागर करने और नकली डिग्री बनाने-बेचने के मामलों को सामने लाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला और एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के खिलाफ पुलिस ने झूठी एफआईआर दर्ज की। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और पुलिस द्वारा दर्ज झूठी एफआईआर रद्द की जाए।

इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर यह पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों और अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए और भविष्य में बदलाव तथा न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

देखें वीडियो

Patrika Look