छत्तीसगढ़

जिले के 17वें कलेक्टर के तौर पर पीएस एल्मा ने किया पदभार ग्रहण

धमतरी। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत धमतरी जिले के 17वें कलेक्टर के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी पी.एस. एल्मा ने आज पूर्वाह्न 11.00 बजे पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे और शासन से जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी उनका बखूबी निर्वहन करेंगे। इसके पहले, निवृत्तमान कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य जिले से स्थानांतरित होकर संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम सहित संचालक नगर एवं ग्राम निवेश के अतिरिक्त प्रभार के लिए कार्यभार मुक्त हो गए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, एसडीएम धमतरी चंद्रकांत कौशिक, नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर डी.सी. बंजारे सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने नए कलेक्टर एल्मा को अपनी बधाई एवं शुभकानाएं दीं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *