छत्तीसगढ़

आमागुड़ापारा खचगांव में प्रा. शाला सौंदर्यीकरण हेतु जन समुदाय ने किया सहयोग

कोंडागांव । शाला सौंदर्यीकरण हेतु जन समुदाय का सहयोग मिलने के सम्बन्ध में जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला आमागुड़ापारा खचगांव में शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत, पालकों के सहयोग से शाला में समतलीकरण करने के पश्चात् बागवानी का कार्य किया जा रहा है। जिला व विकास खण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले और मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर दूर वनांचल खूबसूरत पहाड़ियों के ढलान पर बसे ग्राम खचगांव के आमागुड़ापारा में संचालित प्राथमिक शाला, जो कि चारों ओर से वन से घिरा है।

शाला में पदस्थ शिक्षकों नोहरसिंह कश्यप और पीलादाऊ कंवर ने पहले पालकों और शाला प्रबंधन समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर खाली मैदान का समतलीकरण कराकर खेल मैदान का निर्माण करने के साथ ही शाला प्रबंधन समिति और पंचायत के साथ मिलकर शाला में आहता निर्माण हेतु तार जाली और शाला के सामने पानी के निकासी के लिए पंचायत से सहयोग लिया जाकर सभी ने मिलकर आहता निर्माण के कार्य को पूर्ण किया। मैदान का समतलीकरण हो जाने के कारण शाला में कुछ विशेष प्रकार के पौधे जैसे बॉटल पाम, विद्या पत्ती, क्रिसमस ट्री और उपयोगी अन्य पौधे लगाए गए हैं। पौधों के क्यारी के लिए ईंट पालकों और समिति के सहयोग से लिया गया। शाला में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि इन सभी कार्यों के लिये ग्राम पंचायत सरपंच खचगांव बुधरूराम कश्यप, उपसरपंच लेखराम बघेल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामदास बघेल और सदस्य, सभी पालकगण, रसोइया समलू कश्यप, चंद्रदेव और स्वीपर विद्यासागर का विशेष सहयोग रहा है। समय-समय पर संकुल समन्वयक होमेश्वर पटेल और दुर्गाशंकर दीवान का मार्गदर्शन मिलता रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *