जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन…
लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
मंगलवार को मिशन वात्सल्य अंतर्गत शासन स्तर से गठित जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तिमाही बैठक कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशानुसार की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आगामी त्रैमासिक बैठक में प्रकरणों के पूर्ण निराकरण सहित जानकारी प्रस्तुत करने हेतु कहा। किशोर न्याय बोर्ड में लंबित 41 प्रकरणों को निराकरण हेतु बोर्ड में रिक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के पद की पूर्ति हेतु संचालनालय को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। बाल कल्याण समिति में लंबित 04 प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालकों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु कलेक्टर ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया। मुख्य मंत्री बाल उदय योजना (ऑफ्टर केयर) अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों के उच्च शिक्षा व्यवस्था एवं तकनीकि शिक्षा में बढ़ावा देने हेतु नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। योजनांतर्गत कुल 05 बालक एवं बालिकाओं को 84000 रूपये सहायता राशि प्रदाय किया गया है। जिससे बच्चे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों एवं समाज के मुख्य धारा में जुड़ सकें। बालगृह बालिका से एक बालिका जो वर्तमान में साई केन्द्र (स्पोर्टस अथॉरटी ऑफ इंडिया) भोपाल में अध्ययनरत है, जिनका चयन खेल एक्सपोजर एवं प्रशिक्षण हेतु स्पेन जाने हेतु हुआ है। बालिका को शुभकामनाएं कलेक्टर ने दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अवनी कुमार बिसवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।