छत्तीसगढ़देश विदेश

राहुल गांधी ने की बड़ी घोषणा, केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा, तेन्दुपत्ता संग्राहको को 4000 रूपए बोनस

मोहन मरकाम और संतराम नेताम को जीताने की अपील की

फरसगांव। पत्रिका लुक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोंडागांव जिले के फरसगांव में कोंडगांव के प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल प्रत्याशी संतराम नेताम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। हजारों लोगों की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही तेन्दुपत्ता संग्राहकों को सालाना चार हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर तत्काल छत्तीसगढ़ में जाति जनगणना कराने का भी ऐलान किया। अपने संबोधन के आरंभ में राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो प्रकार की सरकार होती हैं। एक वो जो गरीबों, किसानों, आदिवासियों, बेरोजगारों और युवाओं के हित में कार्य करती हैं और एक वो जो केवल अम्बानी और अडानी जैसे उद्योगपतियो के लिया करते है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीब, किसान, आदिवासी और युवाओं के लिए काम करती है जबकि मोदी सरकार केवल कुछ उद्योगपति के हितों में काम करती है। राहुल गांधी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जो बोलती है वो करती है। हमने पिछले चुनाव में कर्ज माफ करने, बिजली बिल हाफ करने और किसानों को पच्चीस सौ रूपए धान का मूल्य देने की घोषणा की थी जिसे सरकार बनने के दो घंटे के अंदर पूरा कर दिया। हमारी सरकार बस बोलती नहीं है करके दिखाती हैं। इसलिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है आपको कुछ समय में ही दिख जायेगा। हमने पहली कैबिनेट मींटिग में ही किसान भाइयों की कर्जा माफ किया। यही वायदा हम इस बार भी करने जा रहे है की हमारी सरकार बनने पर हम कर्जा माफ करेंगे। यह मैं दूसरी बार बोल रहा हु और करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार केवल बड़े बड़े उद्योगपतियों का की कर्ज़ माफ करती हैं और हमारी सरकार गरीब, किसान और आदिवासियों के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में बस्तर के युवाओं को धमकाया जाता था। फेक अकाउंट किया जाता था। उन्हें परेशान किया जाता था। राहुल गांधी ने केन्द्र की युपीए सरकार द्वारा आदिवासियों के हितों में के गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों के हित में पेशा कानून लागू किया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हित में काम करती रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी। राहुल गांधी ने कहा कि देश का जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की है जिसे छीन कर भाजपा सरकार बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को उनका हक दिलाना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों से उनका हक छीनना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी होने नही देगी। भाषा को लेकर राहुल गांधी ने कहा की आदिवासी युवा हिंदी के साथ ही अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषा भी सीखे। क्योंकि दूसरे देश के व्यापारियों से बातचीत और बाहर नौकरी के लिया अंग्रेजी भाषा की भी जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते है लेकिन दूसरों से केवल हिन्दी पढ़ने को कहते हैं ताकि वे अपने अधिकार को समझ न सके और पिछड़ा हुआ रहे। छत्तीसगढ़ के युवा हिन्दी और छत्तीसगढ़ी के साथ ही अंग्रेजी भी सीखे और बोले इसलिए छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले गए हैं। राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर भी केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते है कि वे ओबीसी की सरकार चलाते हैं लेकिन सरकार चलाने के लिए जो सचिव स्तर के नब्बे अधिकारी काम करते हैं उसमें केवल तीन ओबीसी और तीन आदिवासी वर्ग के हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना कराई थी लेकिन मोदी सरकार उसके आंकड़े जारी नही कर रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश के ओबीसी युवाओं के साथ चौबीस घंटे धोखा कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पन्द्रह साल सरकार में रही रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नही किया। भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि डां.रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटने का काम किया। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हमने दो घंटे में किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासियों के हितों का ध्यान रखते हुए उनकी सरकार अब 67 प्रकार के लघुवनोपज को खरीदा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोगो को रोजगार मिले और हमने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों और गरीबों की स्थिति में जबर्दस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच सालो में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा टैक्टर, मोटर साइकिल,चार पहिया वाहनों की खरीदी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगो को ज़मीन पट्टा दिया गया है और हमारी सरकार आने पर तथा आत्मानंद स्कूल 753 खोला गया है। हाट बाजार क्लिनिक खोला गया। बस्तर की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए माता गुड़ी मंदिर और घोटूल बनवाया गया। गांवों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन और छत्तीसगढ़ में आदिवासी लोकनृत्य का आयोजन किया जाता है जिसमे पिछले साल 27 देशों से लोग आए और हमारी संस्कृति का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने सभी मददाताओं ने कोंडागांव जिले के दोनों प्रत्याशियो को भारी मतों से जीताने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डां.चरण दास महंत, प्रभारी सचिव विजय जांगिर, सप्तगिरी उल्का, राजेश तिवारी, मंत्री मोहन मरकाम और विधानसभा उपाध्यक्ष संत राम नेताम समेत पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *