नई दिल्ली। राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं. उनके इस बयान पर स्मृति ईरानी ने उन पर तीखा हमला बोला था और ट्वीट कर राहुल गांधी को एहसान फरामोश बताया था. केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर आजतक ने खास बातचीत की स्मृति ईरानी से. बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को 24 घंटे हो गए लेकिन गांधी परिवार चुप्पी साधे बैठा है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को अमेठी में जवाब देना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.