छत्तीसगढ़

यास चक्रवात को लेकर चेतावनी, रेलवे ने रद की ट्रेनें

बिलासपुर। पूर्व तट रेलवे के ओड़िशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘ यास” की चेतावनी को लेकर रेलवे सतर्क हो गई। आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेनों का रद कर दी है। वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मांग से चलेंगी। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

यह दूसरी बार है जब चक्रवात को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे पहले गुजरात से मिली चेतावनी के मद्देनजर ट्रेनें रद की गई थी। इस बार ओड़िशा में ‘यास” चक्रवात को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। रेलवे किसी भी स्थिति में जोखिम नहीं उठानी चाहती। यही वजह है कि उन्होंने कुछ ट्रेनें रद रखने का निर्णय लिया है। जिन ट्रेनों को रद की गई है कि उनमें 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन 24 मई को पुरी से नहीं छूटेगी।

इसी तरह 23 मई को कुर्ला से पुरी के लिए छूटने वाली 02145 कुर्ला-पुरी स्पेशल व 23 व 24 मई अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 02844 अहमदबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसी तरह 25, 26 व 27 मई 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल और 24, 25 एवं 26 मई योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए छूटने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल नहीं चलेगी।

इसके साथ- साथ 25 मई 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल, 02828 सूरत-पुरी स्पेशल व 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। 25 व 27 मई पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल और 26 मई 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल और पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद रहेगी।

यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

इन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी होगी। जाहिर है कि ज्यादातर ने जरुरी काम के सिलसिले में रिजर्वेशन कराया था। पर अब वे यात्रा नहीं कर पाएंगे। हालांकि यात्रियों को रिफंड पूरा मिलेगा। जब कभी रेलवे खुद ट्रेनें रद करती है तब पूरा रिफंड लौटने का प्रावधान है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *