कारोबारछत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुरः क्या कर रहा RPF और कमर्शियल विभाग ? रेलवे स्टेशन में चल रहा ये खेल…

रायपुर. रेलवे स्टेशन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. स्टेशन में चल रहे एक खेल को लेकर शिकायत की गई है. जिसके बाद आरपीएफ और कमर्शियल विभाग दोनो विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.

छत्तीसगढ़ रेल्वे कमीशन वेंडर्स एसोसिएशन ने रेल मंत्री के नाम मंडल के अधिकारियों से शिकायत की है. इसमें दावा किया गया है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़े पैमाने में अवैध वेंडरों का खेल चल रहा है. इसके लिए रेल अधिकारी से साठ-गाठ कर रेलवे के फर्जी वेंडिंग आई कार्ड बनाए जा रहे है, जिसके आधार पर वेंडिंग की जा रही है.

शिकायत में ये भी दावा कियाग या है कि रेलवे ने जो वेंडर कार्ड जारी किया गया है उसमें कूटचरना कर स्टॉफ की फोटो बदल दी गई है.
10-10 वेंडर कर रहे वेंडिंग

इस शिकायत में दावा किया गया है कि एक-एक दुकन के 10-10 वेंडर वेंडिंग कर रहे है. जबकि इनको अनुमति काफी कम लोगों की है. अवैध वेंडिग करने वालों में कैफे लाइट, रिफ्रेशमेंट रूम (आरआर), नर्मदा फुड्स, किशोरी लाल एंड सन्स, इशतर जहां समेत अन्य इस वेंडिंग के खेल में शामिल है.
आज नहीं दिखेंगे वेंडर
आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम के रायपुर आने की खबर है. वे आजाद हिंद एक्सप्रेस से यहां पहुंचे है. यही कारण है कि आज रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वैंडर जीएम के जाने के बाद ही नजर आ सकते है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *