सरस्वती नगर थाने ने शिकायत करने पहुंचे युवक की हत्या के प्रयास पर राजेश मूणत का वक्तव्य
रायपुर। पत्रिका लुक
रायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कल रात सरस्वती नगर थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने की घटना पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राजेश मूणत ने बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे चुनाव के दौरान अपराधिक तत्वों और शासकीय बल का दुरुपयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व की मूल भावना को नष्ट करने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि बीती रात कांग्रेस के गुंडों ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत करने पहुंचे “भारतीय जनता पार्टी” के कार्यकर्ता की हत्या करने का प्रयास किया है। जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करके इसका पुरजोर जवाब जरूर देगी। राजेश मूणत ने कहा कि जब से आचार संहिता लगी है तब से लेकर आज तक रायपुर शहर में कांग्रेस के संरक्षण में कई आपराधिक घटनाएं,हत्याएं हुई हैं। यही स्थिति संपूर्ण छत्तीसगढ़ में देखी गई है,जहां कांग्रेस के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हुई है। राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर में कांग्रेस की मिलीभगत के फलस्वरुप अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोग अंधेरा होने बाद अपने घरों से बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं रायपुर की जनता से अपील करता हूं कि अपने शहर को अपराधिक मानसिकता वाले, धर्मविरोधी, दहशतगर्दों से मुक्त कराने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करें।