देर शाम चांद दिखते ही रमजान का महीना शुरू, पहला रोजा कल
नई दिल्ली राजधानी में देर शाम चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो गया। मंगलवार को देर शाम लोगों ने अपने छत से चांद देखा और करीबियों को रमजान मुबारक कह एक दूसरे को बधाई दी। कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण कम लोग घरों से बाहर निकले और फोन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बधाई देने के साथ कुशल पूछा और दुआ की।
मंगलवार की शाम को ही तरावी की नमाज हुई और लोगों के सेहत के साथ देश की तरक्की, कोरोना की समाप्ति और आपसी सदभाव को लेकर दुआ पढ़ी गई। बुधवार को पहला रोजा होगा।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रमजान के माह में भी जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी तथा फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील भी की। उन लोगों ने सरकारी निर्देशों का पालन करने के साथ घरों में नमाज पढ़ने, बाहर कम निकलने की अपील की है।
ज्ञात हो कि डीडीएमए के दिशा निर्देश के बाद कई तरह से बदलाव आए हैं और लोगों की भीड़ जुटनी कम हुई है लेकिन फिर भी साप्ताहिक बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की संख्या में बहुत कमी नहीं आ रही है।