रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में सियासी पारा हाई है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कूटरचित दस्तावेज जारी कर मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जबकि गृह मंत्रालय ने जांच से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं भेजा. इस कृत्य पर गृह मंत्रालय ने मुख्यसचिव को पत्र लिखकर यह जरूर कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
रमन सिंह ने विनोद तिवारी पर लगाया आरोप
दरअसल, रमन सिंह पर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई थी. इसके बाद दिल्ली से शिकायत को छत्तीसगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद से सियासत जारी है. अब ये सियासी भूचाल उबाल मारने लगा है.