छत्तीसगढ़

शिकायत के महीने भर बाद भी दुष्कर्म का आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

बीमारी का बहाना बनाकर पीड़िता को घर में बुलाया और दुष्कर्म कर बनाया वीडियो,पीड़िता का गर्भपात करा शादी से किया इनकार । दुष्कर्म और मारपीट के मामले की विश्रामपुरी थाना क्षेत्र की पीड़िता ने केशकाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पीड़िता की शिकायत पर केशकाल पुलिस ने धारा 376, 376 (2) ,294, 506 बीएनएस के तहत दिनांक 28 अगस्त को आरोपित प्रभात शार्दूल और आरोपित का पिता मोतीलाल शार्दूल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया,शिकायत दर्ज करने के तकरीबन महीने भर बाद भी प्रशांत शार्दूल पर कार्यवाही नहीं करने का पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया साथ ही पीड़िता का दावा है कि खुलेआम घूम रहा आरोपित उसके जान का खतरा बना हुआ है।वहीं केशकाल पुलिस ने घटना दिनांक से मुख्य आरोपित के फरार रहने व उसके पिता के जमानत पर रहने की बात कही है। पीड़िता के मुताबिक प्रभात शार्दूल से पहचान होने के बाद दोनों के बीच फरवरी 2023 से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, एक दूसरे से मिलने लगे, आरोपित खुद का तबीयत खराब होने की बात कह कर पीड़िता को अपने घर में बुलाया, पीड़िता जब घर पहुंची तो उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो भी बना लिया,और हर बार पीड़िता के परिजनों को वीडियो दिखाने का भय दिखाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया, पीड़िता के मना करने जबरदस्ती करने लगा ,आरोपित के घर में जानकारी होने पर पीड़िता को घर में रखने से इनकार किया तो आरोपी पीड़िता के घर पर ही रहा, जब पीड़िता गर्भवती हुई और गर्भपात नहीं करने की बात कही तो आरोपित पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा और खाद्य पदार्थ में दवाई मिलाकर खिला दिया और जबरदस्ती गर्भपात कराय, पीड़िता आरोपित के घर में रहने की जिद कर उसके घर पहुंची तो आरोपित के पिता मोतीलाल शार्दूल ने मारपीट कर घर से भगा दिया, मामले की माह अगस्त में पुलिस में शिकायत की है।शिकायत के महीने भर बाद भी आरोपित पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। भूपत श्री धनेश्री अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, केशकाल के अनुसार मुख्य आरोपित अब तक फरार है, मारपीट के मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया था जो जमानत पर है।

Patrika Look