उड़ान आजीविका केन्द्र के उत्पादों हेतु कच्चे माल का होगा जिले में उत्पादन
आजीविका केन्द्र के उत्पादन को गति देने कलेक्टर ने बुलाई बैठक
कोण्डागांव, 29 जुलाई 2021 गुरूवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने उड़ान आजीविका केन्द्र के कार्यों की समीक्षा, तीव्र गति से उत्पादन बढ़ाने एवं निरंतर कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये रणनीति निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान एवं उद्यानिकी विभाग को मिलकर मसालों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अपरिष्कृत सामग्रियों को जिले में ही उत्पादित कर इनकी आपूर्ति उड़ान में करने को कहा। इसके लिये हल्दी, मिर्ची, धनिया, तिखुर, कटहल, नींबु, लहसुन, अदरक, आम आदि के पौधों के रोपण हेतु उद्यानिकी विभाग को कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के वैज्ञानिकों से सलाह लेते हुए अच्छे किस्म के पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए आगामी वर्ष के लिये भी रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये।
उड़ान में उच्च गुणवत्ता के कच्चे माल की आपूर्ति हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यानिकी विभाग की सहायता से गोठानों, उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों एवं गांवों की सामुदायिक भूमियों में बड़ी मात्रा में पौधा रोपण किया जाना है। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम में राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का ब्यौरा तैयार कर उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए इन भूमियों पर भी पौधा रोपण किया जायेगा। इस प्रकार उड़ान के सभी 12 प्रकार के उत्पादों के लिये कच्चे माल की आपूर्ति हेतु आजीविका केन्द्र को अन्य जिलों पर निर्भर नहीं रहना होगा। उड़ान हेतु सभी कच्चे माल जिले में ही उत्पादित किये जायेंगे।
इस बैठक में उड़ान आजीविका केन्द्र के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेतु रणनीति निर्माण पर भी चर्चा की गई। जिसके तहत् सभी उत्पादों की पैकेजिंग, डिजाईनिंग, ई-कॉमर्स वेबसाईटों पर उत्पादों के पंजीकरण हेतु कलेक्टर द्वारा तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसके अनुसार सभी 12 उत्पादों को 07 अगस्त तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे। जिसके लिए उड़ान केन्द्र द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, डीएमएम बिहान विनय सिंह, जिला आजीविका परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा, पीएमयू डीएमएफ से शिवा चिट्टा एवं शिओना, रूर्बन की ओर से सुनील रंजन उपस्थित रहे।