प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत पारम्परिक शिल्पकारों एवं कारीगरों का किया जा रहा पंजीयन
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना के तहत् जिले में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का पंजीयन किया जा रहा है। चयनित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और विश्वकर्मा परिचय पत्र दिया जाएगा। इन कारीगरों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए 5 से 7 दिन का नि:शुल्क आवासीय युक्त प्रशिक्षण भी मिलेगा। जिसमें 500 रूपए प्रति दिन की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद यंत्र एवं औजार के लिए 15 हजार रूपए का अनुदान सहायता भी मिलेगी। इच्छुक हितग्राहियों को पहले चरण में 01 लाख तक और दूसरे चरण में 02 लाख तक की वित्तीय सहायता मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत 18 प्रकार के चयनित ट्रेड वाले पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को लाभान्वित किया जाएगा। इनमें बढ़ई, नाव, बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई बनाने वाले, नाई, पारंपरिक गड़िया और खिलौने बनाने वाले, मालाकार (पुष्प सज्जा), धोबी, दर्जी, मछली जाल बनाने वाले शामिल हैं। योजना अन्तर्गत पंजीयन हेतु आधार कार्ड एव मोबाईल नंबर तथा बैंक पास बुक के साथ ग्राम पंचायत में स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) सेंटर में करा सकते हैं।