देव गुडियों माथा टेक रेखचंद जैन ने की शांति – समृद्धि की कामना
मेला- बाज़ार में जन समुदाय के साथ हुए शामिल
ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत तरीके से किया स्वागत
जगदलपुर। पत्रिका लुक ( विनय कुमार दत्ता)
शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों कुम्हारपारा, कुम्हली तथा भाटागुड़ा में आयोजित मेला- बाज़ार में जन समुदाय के साथ सम्मिलित हुए। देवियों की गुड़ी में उन्होने शीश झुकाकर बस्तर अंचल के शांति, सुख व समृद्धि की कामना की। सबसे पहले वे शहर के कुम्हारपारा क्षेत्र के जय माता फिरंता देवी के मेला में शामिल हुए। इसके बाद क्रमशः कुम्हली व (भाटागुड़ा) बड़े गरावंड के मेला में सम्मिलित हुए। तीनों ही स्थानों पर महिलाओं ने परंपरागत अनुसार विधायक श्री जैन का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपलब्धियां गिनाई भाटागुड़ा में शुक्रवार शाम पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ग्रामीणों के स्वागत-सत्कार से अत्यधिक अभिभूत हुए। वहां गांव वालों ने मंदिर स्थल से लगभग आधा किमी दूर उनके काफिले को रोक लिया। ग्रामीणों ने ढोल- नगाडों के धुन के मध्य जमकर आतिशबाजी कर श्री जैन का स्वागत किया और उन्हें मंदिर तक ले गए। मंदिर के बाहर श्री जैन ने ग्रामीणों को संबोधित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में होने वाली देवगुडियों के जीर्णोद्धार को रेखांकित किया।
कालीपुर मेला में शामिल हुए विधायक
एक दिन पहले गुरुवार को कालीपुर मेला में शामिल होकर विधायक रेखचंद जैन ने गंगादेई माता की पूजा की। इस दौरान सरपंच खगेश्वर भोयर, रुपेश यादव, चन्द्रभान राउत, मनोज साहू आदि मौजूद थे।