बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एजाज़ वारसी का आज निधन

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एजाज़ वारसी का आज निधन हो गया। आज शाम उनका एम्स में निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। एजाज़ वारसी की कला यात्रा नाटकों से शुरु हुई थी। 90 के दशक में जब अलबम व वीडियो फ़िल्मों का दौर आया तो वे उसका महत्वपूर्ण हिस्सा हो गए। सन् 2000 में जब बड़े पर्दे पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा की एक नई शुरुआत हुई, तब उसका हिस्सा बनते हुए वे चरित्र अभिनेता के साथ साथ खलनायक की भूमिका में नज़र आने लगे। लंबे अनुभव से गुजरने के बाद उन्होंने फ़िल्म ‘पहुना’ से डायरेक्टर के रूप में एक नई शुरुआत की थी।
छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘पहुना’ से उनके डायरेक्शन का सिलसिला शुरु हुआ तो आखरी तक जारी रहा। उनके व्दारा निर्देशित ‘किरिया’, ‘माटी मोर मितान’, ‘बेर्रा’, ‘त्रिवेणी’ एवं ‘दहाड़’ फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनके व्दारा निर्देशित हिन्दी-छत्तीसगढ़ी मिश्रित फ़िल्म ‘कहर द हैवक’ विगत 12 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। उन्होंने अन्य फ़िल्में ‘अंधियार’, ‘गद्दार’, ‘लफंटुश’, ‘कुश्ती एक प्रेम कथा’, ‘इश्क लव अउ मया’ एवं ‘दगा’ का भी निर्देशन किया है, लेकिन ये फिल्में अभी प्रदर्शित नहीं हुई हैं। एजाज़ की पहचान कम बजट एवं कम समय में फ़िल्म तैयार कर देने वाले डायरेक्टर के रूप में रही थी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *