गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
बस्तर, पत्रिका लुक
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा ,इसी कड़ी में बस्तर ब्लाक अंतर्गत आने वाले विद्यालयों कार्यालयों में जगह-जगह तिरंगा ध्वज फहराया गया, और तिरंगे को सलामी दी गई, वही विद्यालयों में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
बैंक में शाखा प्रबंधक जैन ने फहराया तिरंगा
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मार्यादित शाखा बकावंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाखा प्रबंधक सुश्री दीपाली जैन ने ध्वजारोहण किया , इस दौरान सोनम टाक, प्रमोद पांडे ,आकाश पांडेेे, नकुल पांडे,नकुल बघेल, सहित बैंक कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कालेज में प्राध्यापक साहू ने फहराया तिरंगा
शासकीय कोलाज बस्तर के प्राचार्य भावेश कुमार नेताम के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर्व एवं बसंत पंचमी हर्षोलस के साथ मनाया गया, इस अवसर पर अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक एल डी साहू ने ध्वजारोहण किया, महाविद्यालय में उपस्थित सहायक प्राध्यापको ने सरस्वती पूजन कर गणतंत्र पर्व के महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों ने गणतंत्र पर्व पर भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापक भारती वर्मा, डॉ विनीता सिंह पाल, अनुसूया चंद्रवंशी, एस आर यादव, के यादव, अक्षय शर्मा, ध्यानन्द वसु, अभिषेक बिसाई, ध्रुव ध्रुव उपस्थित रहें l
जनपद कार्यालय में अध्यक्ष मंडावी ने फहराया तिरंगा
जनपद पंचायत बस्तर कार्यस्थान में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती टिकेश्वरी मंडावी द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान अध्यक्ष – श्रीमती टिकेश्वरी मंडावी
उपाध्यक्ष मोहन मौर्य जनपद पंचयात सीईओ
जयभान सिंह राठौर, दिनेश साहू,रविंद्र ठाकुर,
भोला जलग्राही, रजनीश
चंद्रशेखर जैन , प्रकाश जलग्राही
नरेश तिवारी, विशाल दीवान, त्रिलोचन बघेल, अमित कुमार कुजूर, ए जमुना, तपन, जय कुमार पटेल सानू यादव, सुमिर कुमार, हर्ष शुक्ला, इमरान खान, शिवनाथ यादव मोहन यादव, लिंगु सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश बघेल के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया,इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल परिहार, महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष चंपा ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सचिव भृगु कुमार तिवारी, अनूप तिवारी पार्षद,एल्डरमैन हुसैन खान ,बिटला राम मौर्य, अनंत राम आदि उपस्थित थे