छत्तीसगढ़

गर्मी आने से पहले ही पेयजल की समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासी…

जप्रतिनिधियो और अधिकारियों पर अनदेखी करने का लगाया आरोप

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

गर्मी की शुरुआत हुई नहीं और नगर के कुछ वार्डों में लोग पानी के लिए हलकान होने लगे हैं,मोहल्ले वासियों की माने तो गर्मी के मौसम में हर साल पेयजल के लिए इसी तरह जद्दोजहद करना पड़ता है। महिलाओं का दावा है तकरीबन महीने भर से मोहल्ले के कुछ घरों में पानी नहीं आ रहा, हमारी समस्या को ना ही अधिकारी सुन रहे और नाही जनप्रतिनिधि, वर्षों से हम गर्मी के मौसम में पेयजल को समस्या से जूझ रहे, हमको तो हर बार महज चुनावों के दौरान समाधान का अश्वासन ही मिलते आ रहा। आपको बतादे की विकास नगर और सितला पारा ,सांई मंदिर आदि महल्ले के अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा, मोहल्ले में पाईप लाइन तो है लेकिन महीने भर से बराबर पानी नहीं पहुंच रहा,दिन में एक बार नलो में कुछ समय के लिए ही पानी आता है। पानी के लिए हमें यहां वहां भटकना पड़ रहा,पानी टैंकर भी नहीं आ रहा, उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष और नगरपालिका के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने का आरोप लगाया।

मुन्नी अग्रवाल ,सांई मंदिर गली विकास नगर
महीने भर से नलो से बराबर पानी नहीं आ रहा, हमको पानी के लिए भटकना पड़ता है, आज पड़ोस से पानी मांग कर लाते हैं, बेमुश्किल दिन में एकाध बार सबेरे कुछ समय के लिए नलों में पानी आता है, हम नगर पालिका में समस्या को बता चुके है पर समस्या नहीं सुधार रही।

गुरमीत कौर, सांई मंदिर गली शीतल पारा वार्ड, पानी नहीं मिलने से हम परेशान है, महीने भर से नलों में बराबर पानी नहीं आ रहा, दिन में एकाध बार कुछ मिनट के गली में लगे नल में पानी आने से भरते है, अध्यक्ष को फोन लगाने से फोन ही नहीं उठा रही, बताने के बाद भी पालिका वाले समस्या नहीं सुन रहे।

भारती गोलछा मंदिर गली विकास का कहना है कि गर्मी की अभी सुरुवात हुई नही है और नलों में पानी नहीं आ रहा है यह इस साल का नही हर साल का यही हाल रहता है । दूसरे घरों से पाइन का पानी लेकर आना पड़ता है, नगर पालिक अधिकारी व पार्षद अधित जनप्रतिनिधियों से कई बार बोल चुके हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं ।

देवेंद्र कुमार सिदार,सब इंजीनियर ने बताया अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गेट वाल टूट गया था,फिलहाल सुधार किया गया है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे के मोबाइल नबर पर 3:49,3:51,3:52,4:02 बजे संपर्क करने के बाद संपर्क नहीं हो सका। बार हाल देखना होगा कि मोहल्ले वासियो को पानी की समस्या का समाधान हो है कि नही यह तो ण3 वाला समय ही बताएंगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *