जिम्मेदार अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल में उपयोगहिन रखा चलित शौचालय,यत्र तत्र शौच करते नजर आए लोग
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल में उपयोगहीन चलित शौचालय रख दिए जाने पर सुविधा के बजाए परेशानी का सबब बनने का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय कोण्डागांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है और मेले के अगले दिन रात को आयोजित होने वाले रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों व लोक नृत्य का प्रदर्शन किए जाने वाले स्थल के समीप आकस्मिक नित्यकर्म यानि लघु व दीर्घ शंका आदि हेतु एक चलित शौचालय तो जरूर रखा गया, लेकिन जिसमें न ही बूंद भर पानी था और न ही चढ़ने के लिए सीढ़ी ही थी। परेशान होकर यत्र-तत्र शौच करते नजर आए लोग। लोगों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर एक ही चलित शौचालय की व्यवस्था थी, जिसमें चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ी टूटी हुई थी और टंकी में पानी तक नहीं था, जिसके कारण उक्त शौचालय का उपयोग नहीं किया जा सकता था। ज्ञात हो कि मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है, इस बार आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले दर्शकों की सुविधाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने और दिखाने दोनों ही वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपना कर्तव्य बखूबी निभाते हुए शौच हेतु कब्बाड चलित शौचालय को कार्यक्रम स्थल पर खड़ा कर दिया फिर चाहे उसमे कोई शौच करें या ना करे ।