पूर्व CM के ट्वीट पर विधायक का पलटवार: देवेंद्र यादव ने कहा- 15 साल मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह को पार्टी ने किया रिजेक्ट, अब आप बीजेपी के दलदल में डूबे हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस को दलदल कहा था. जिस पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने पलटवार किया है. देवेंद्र यादव ने कहा कि खिसयानी बिल्ली खम्बा नोच रही है. 15 साल मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह को उनकी पार्टी ने रिजेक्ट कर दिया. अब आप बीजेपी के दलदल में गले तक डूबे हुए हैं.
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे! 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति का चेहरा तक पार्टी ने ही रिजेक्ट कर दिया हो, आज वो दल और संगठन का पाठ पढ़ा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की साख सही हाथों में हैं, आप @BJP4CGState के दलदल में गले तक डूबे हुए हैं. अपनी साख बचाएं.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ट्वीट कर लिखा था कि कांग्रेस दल नहीं दलदल है! मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पत सिंह समेत अन्य विधायकों की खींचतान से यह साबित हो गया है कि विधायक दल का नेता होने के नाते सीएम भूपेश बघेल से न विधायक संभल रहे हैं, न ही छत्तीसगढ़. वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार दोनों चलाने में अक्षम और असफल हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाया है. बृहस्पत सिंह ने खुद पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ बताया था. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपना दिल्ली दौरा रद्द कर अचानक विधानसभा पहुंच गए, जहां बंद कमरे में विधायक बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज और मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ अलग-अलग चर्चा हुई. पुनिया ने बंद कमरे में टीएस से करीब 20 मिनट चर्चा की. जिसके बाद मंत्री सिंहदेव कमरे से बाहर निकल गए, लेकिन उन्होंने मीडिया से कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच चर्चा हुई.