शिक्षा का अधिकार हर बच्चों तक पहुंचे- सलाम
कोंडागांव। ग्राम हिरावंडी निवासी लता बघेल जो पढाई तो करना चाहती है पर घर वाले पढाई नही काम करना चहते है । क्योंकि घर की माली स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है बहन लता की पढाई के ललक को देख किसी ने शांति फाउंडेशन कार्यालय का नम्बर दे दिया शांति फाउंडेशन को खबर होते ही शांति फाउंडेशन बहन लता से मिलने हिरावंडी माकडी पहुंचा बहन लता से मिलने पर पता चला कि आज जहा रह कर लता अपने आगे की पढ़ाई का सोची थी वो भी इसे रखना नही चाहते जिस पर शांति फाउंडेशन के द्वारा जिला प्रशासन से निवेदन किया गया है कि बहन लता के पढाई के ललक को देखते हुये लता को कोण्डागाव के हास्टल मे रहने का जगह दिया जाये और बहन के कपडे कापी पुस्तक का खर्च शांति फाउंडेशन करने को तैयार ताकि वो अपने पढाई के सपने पुरे कर सके
जिस पर यतिन्र्द सलाम ने कहा कि पढाई हर व्यक्ति का अधिकार है पढाई से ही जीवन काबिल हो सकता है और एक कबिल व्यक्ति ही समाज. को नया पहचान दे सकता है आज जो भी बच्चे को पढाई मे परेशानी आ रहा हो या घर की आर्थिक स्थिति की वजह से पढाई नही कर पा रहे हैं वो भाई बहन अपना जानकरी शांति फाउंडेशन को जरूर पहुचाये ताकि हम आप सभी के भविष्य के लिये जिला प्रशासन को अवगत करा सके क्योंकि एक शिक्षित समाज से ही देश विकास का रास्ता तय किया जा सकता है। पुरी कार्यवाही मे मुकेश यादव , यतिन्र्द छोटू सलाम, पंकज बागची, सौमिक धर आदि मौजूद रहे।