मोहित रैना की ‘जान’ को लेकर फैलाई जा रही थी अफवाहें, एक्टर ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
‘देवों के देव- महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘मोहित बचाओ’ अभियान शुरू करने वाले चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खुद को मोहित की शुभचिंतक बताने वाली सारा शर्मा और उसके दोस्तों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में 6 जून को आईपीसी की धारा 384 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
मोहित रैना ने सारा शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया केस
एएनआई के अनुसार, पुलिस ने साझा किया कि “इन चारों लोगों ने यह कहते हुए अफवाहें फैलाई हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मोहित की जान भी खतरे में है”। हालांकि, समय के साथ मोहित और उनके परिवार ने आगे आकर कहा कि वह फिट और ठीक हैं। घटना के बाद एक्टर मुंबई के बोरीवली कोर्ट पहुंचे, जिन्होंने संबंधित पुलिस को उनका बयान दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया। उन चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, गोरेगांव पुलिस ने मोहित का बयान दर्ज कर सारा शर्मा और उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि मोहित अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें लखनऊ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था- “पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद, मैं डॉक्टरों से इलाज करवा रहा हूं। हर दिन मैं मानवीय भावनाओं का एक सरगम देखता हूं। हम उनकी वजह से ठीक हैं। कम से कम हम घर के अंदर तो रह ही सकते हैं। आप लोगों से दूसरी तरफ मिलूंगा।”
मोहित रैना का करियर
गौरतलब है कि एक्टर ने 2005 में ‘मेहर’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने पौराणिक शो ‘देवों के देव महादेव’ में अपने प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने दीया मिर्जा के साथ वेब सीरीज ‘काफिर’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। उसके बाद, मोहित ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।