कोंडागांव । दुःखद समाचार सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत।
एक सड़क हादसे में 9 ग्रामीणों की मौत तथा 7 के घायल होने का दुखद मामला सामने आया है। उक्त सड़क हादसा पुलिस थाना क्षेत्र फरसगांव के अंतर्गत आने वाले तथा रारा 30 पर स्थित ग्राम बोरगांव के समीप 19 सितम्बर की दोपहर बाद लगभग साढ़े 3 बजे उस वक्त हुआ जब ग्राम पाण्डे आठगांव निवासी लगभग 16 ग्रामीण एक आटो में सवार होकर ग्राम गोड़मा में आयोजित एक क्रियाकर्म के कार्यक्रम से रा.रा.30 पर से होकर वापस अपने गृहग्राम पाण्ड़े आठगांव की ओर लौट रहे थे और जैसे ही आटो रा.रा.30 से पाण्डे आठगांव की ओर जाने के लिए मुड़ी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही स्कार्पियो क्रमांक जेएच 03 बी 9697 के चालक ने आटो को टक्कर मार दिया, जिससे आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उस पर सवार 16 ग्रामीणों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और षेश अन्य गम्भीर घायल ग्रामीणों में से 5 की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। सड़क हादसे के बाद स्कार्पियो चालक सहित उस पर सवार अन्य लोग स्कार्पियो को छोड़कर मौके से फरार हो गए। उक्त सड़क हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में उपचार हेतु भेजने के साथ ही यातायात व्यवस्था बहाल किया गया। 9 मृतकों में ग्राम पाण्डे आठगांव निवासी पिसारुराम नेताम 62 वर्ष, रैनु 55 वर्ष, बुधनी 55 वर्ष, हीरासिंग 40 वर्ष, विजयवती 35 वर्ष, जम्मो 30 वर्ष, डिम्पल 0 वर्ष, सुपोति 60 वर्ष एवं सिंगारपुरी निवासी मंगुराम प्रधान 55 वर्ष सामिल हैं। तो वहीं घायलों में अघनतीन 62 वर्ष, निलीमा नेताम 27 वर्ष, पण्डोराम नेताम 52 वर्ष, सामतरी मरकाम 28 वर्ष, रामबती नेताम 67 वर्ष, धनई नेताम 38 वर्ष, हिरामती मरकाम 30 वर्ष सभी निवासी पाण्डे आठगांव सामिल हैं। जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।