देश विदेशबड़ी खबर

उत्तर भारत के इन दो राज्यों में बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, 30 अप्रैल से लागू होगा नया वेतनमान

पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने मई से कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान लागू करने का ऐलान किया है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में भी 6वां वेचनमान लागू हो जाएगा। इसके तरह पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। पंजाब के 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3 लाख से ज्‍यादा पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश 2.5 लाख सरकारी कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे।

दरअसल, हिमाचल सरकार वेतनमान के मामले में पंजाब सरकार को फॉलो करती है। इसी वजह से पंजाब में छठवां वेतनमान लागू होने के बाद हिमाचल में भी इसी आधार पर सैलरी दी जाएगी। पंजाब में 2016 में 6वां वेतन आयोग गठित किया गया था। इसकी रिपोर्ट आने वाली है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।

कोरोनाकाल में कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि ‘कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन में कोई कटौती न की जाए।’ पिछले तीन साल में कर्मियों के साथ-साथ पेंशनर्स को 2402 करोड़ रुपये के फायदे दिए हैं। महंगाई भत्ते के रूप में 1140 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

पे कमीशन को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं कर्मचारी

बता दें कि पे कमीशन को लेकर कई बार कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। कई पड़ोसी राज्यों के कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है। हालांकि हिमाचल में अभी भी छठवें वेतन आयोग को लागू करने की तैयारियां चल रही हैं। सरकार के इस ढुलमुल रवैये से कर्मचारी नाखुश हैं। कर्मचारी वर्ग लंबे समय से बाकी राज्यों की तरह उचित वेतन के लिए संघर्ष कर रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *