तीन सालों में 38 हजार से 55 हजार हुआ सरिया, सीमेंट 20 रुपये सस्ती
रायपुर। बीते तीन सालों में सरिया की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑफ सीजन होने के बाद भी सरिया की कीमतों में इतनी तेजी है। तीन साल पहले जुलाई माह में सरिया 38 हजार रुपये प्रति टन था, जो जुलाई 20201 में 55 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है। हालांकि, जुलाई 2018 में सरिया 46200 रुपये प्रति टन था।
लोहा कारोबारियों का कहना है कि लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में यह तेजी आई है। दूसरी ओर 290 से 300 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गया सीमेंट की कीमतें 270 से 280 रुपये प्रति बोरी चिल्हर में बिक रही है।
वर्ष कीमत प्रति टन
जुलाई 2018 46200 रुपये प्रति टन
जुलाई 2019 38000 रुपये प्रति टन
जुलाई 2020 37500 रुपये प्रति टन
जुलाई 2021 55000 रुपये प्रति टन
इस साल 60 हजार रुपये प्रति टन के शिखर पर जा चुका है सरिया
सरिया इस साल अप्रैल-मई में 60 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर भी जा चुका है। हालांकि, इसके पहले जनवरी माह में 58 हजार रुपये प्रति टन के शिखर पर जाने के बाद सरिया की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई थी। 15 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 के दरम्यान सरिया की कीमतें 46 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गई थीं। मगर, उसके बाद एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई।
साल 2009 में 49 हजार पर पहुंचकर गिरने लगा था सरिया
क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि साल 2009 में मई-जून के महीने में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन के शिखर पर पहुंचा था। इसके बाद ही इसकी कीमतें गिरने लगी थी। इसके बाद 2015 तक सरिया की कीमतें 33 हजार रुपये प्रति टन से लेकर 40 हजार रुपये प्रति टन तक रही। इसके बाद फिर से कीमतों में उतार-चढ़ाव शुरू हुआ।
तीन महीनों में सीमेंट 60 रुपये बढ़कर 20 रुपये हुआ सस्ता
सीमेंट की कीमतें इस साल तीन महीने में 60 रुपये बढ़कर 20 रुपये सस्ती हुई है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि अगस्त माह में इसकी कीमतों में और गिरावट के संकेत बने हुए हैं।
माह सीमेंट की कीमत
मार्च 230-240 रुपये प्रति बोरी
अप्रैल लॉकडाउन के प्रभाव से बंद रही दुकानें
मई 260-270 रुपये प्रति बोरी
जून 285 से 300 रुपये प्रति बोरी
जुलाई 270 से 280 रुपये प्रति बोरी
बिल्डरों के मकान भी 10 फीसद तक हुए महंगे
भवन निर्माण सामग्री में बढ़ोतरी के चलते इन दिनों बिल्डर्स कंपनियों ने भी अपने प्रोजेक्ट के अनुसार, मकानों की कीमतों में 10 फीसद तक इजाफा कर दिया है। हालांकि, रियल इस्टेट कंपनियों द्वारा ग्राहकों को लुभाने आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।