सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबा शाह लपहुंची शांति फाउंडेशन, किया पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
जिला प्रशासन की पहल सार्थक,परिणाम नजर आ रहा धरातल पर-अम्बा शाह
कोंडागाँव । पत्रिका लुक
लगातार जिला प्रशासन के सहयोग के चलते प्रशासन के संवेदना प्रोग्राम व शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के संयुक्त प्रयास से आज जिले में मानसिक लावारिस या विक्षिप्त सड़को पर नजर नही आते, कोण्डागांव जिला छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला है जो पूर्ण रूप से लावारिस मुक्त है,ज्ञात हो कि शांति फाउंडेशन अन्य जिलों में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है जिनका लक्ष्य व मुहिम छत्तीसगढ़ को लावारिस मुक्त बनाना है। संस्था के अध्यक्ष यतींद्र सलाम का कहना है प्रशासन हमें सहयोग करें हम पूरे छत्तीसगढ़ को लावारिस मुक्त करने में अपना योगदान देना चाहते हैं और समाज का वह तबका जो सालों से सड़कों पर भटकते दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाना चाहते हैं, यह इन लोगों का हक है अधिकार हैं इन लोगों को भी आपकी और हमारी तरह जीने का अधिकार मिल सके।शांति फाउंडेशन द्वारा संचालित पुनर्वास केंद्र निरीक्षण को पहुंची सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अंबा शाह ने शांति फाउंडेशन का निरक्षण कर मानसिक बीमार मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लेते,उनके द्वारा किये जा रहे गतिविधियों को भी जाना,उन्होंने मानसिक बीमार लोगो द्वारा तैयार किए जा रहे नर्सरी पौध रोपड़ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है कि मानसिक बीमार लोगों को वृक्षारोपण जैसी योजनाओं से जोड़ा गया है साथ ही वेस्ट प्लास्टिक जो आज धरती के लिए खतरनाक है वे आज ट्री गार्ड के रूप में इन लोगों के द्वारा बनाए जा रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय पहल है।इस बेहरत कार्य से जिले को एक नई पहचान मिलेगी, श्रीमती अंबा शाह ने आष्वासन देते कहा की शांति फाउंडेशन के लिए जो हो सके वह सुविधा यहां मुहैया कराया जाएगा।जो मरीज ठीक हो रहे है व बिछड़ गए लोगों को जिन्हें आज याद है कि उनका परिवार कहां है वह कौन से क्षेत्र के हैं कौन से प्रदेश के हैं उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र भट्ट शांति फाउंडेशन के मोहम्मद शकील सिद्दीकी, विक्रम सोरी ,आकाश सोनी, पूनम सिन्हा, हेमंत पटेल, शैलेंद्र पटेल, कौशल्या बोस, कविता नाग, पिंटू, रमेश उसेंडी, चंद्रकांत दुबे व अन्य मौजूद रहे