छत्तीसगढ़

सेवा की मिसाल बना सेक्टर-9 अस्पताल का स्त्रीरोग व प्रसूति विभाग

भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में एक ओर जहां कोरोना से जीवन बचाने की जंग जारी है, वहीं इस अस्पताल में सुरक्षित प्रसव भी कराए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में एक ओर जहां कोरोना से जीवन बचाने की जंग जारी है, वहीं इस अस्पताल में सुरक्षित प्रसव भी कराए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने अस्पतालों पर बेहद दबाव बना दिया है। आज कई अस्पतालों ने कोविड को छोड़कर अन्य मरीजों को देखना बंद कर दिया है।

परन्तु सेक्टर-9 अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के साथ ही इस अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने में समर्पण की एक मिसाल कायम की है।

सेक्टर-9 अस्पताल का ऐसे ही एक समर्पित विभाग है स्त्रीरोग व प्रसूति विभाग, जो गर्भवती स्त्रियों के इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। विशेष रूप से मार्च व अप्रेल, 2021 में जब निरन्तर कोविड केस बढ़ रहे थे।

-ओपीडी में चार हजार से अधिक का इलाज

कोरोनाकाल में सेक्टर-9 के स्त्री रोग व प्रसूति विभाग के चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं का इलाज जारी रखा। डाक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए इन गर्भवती महिलाओं को निरन्तर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराते रहे।

मार्च-अप्रेल में 4000 से अधिक महिलाओं का इलाज किया गया। जिसमें मार्च, 2021 में 1922 तथा अप्रेल, 2021 में 2353 महिलाएं शामिल है। इसमें लगभग 20 महिलायें संक्रमित थी, इनका भी इलाज किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 200 महिलाओं को इलाज भर्ती किया गया।

सुरक्षित प्रसव एक चुनौती

जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर डाक्टरों व पैरा-मेडिकल स्टाफ ने मार्च-अप्रेल में 90 से अधिक महिलाओं की प्रसूति कराने में सफल रहे। जिसमें मार्च 2021 में 52 तथा अप्रेल 2021 में 39 महिलाओं की सफलतापूर्वक प्रसूति कराई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *