कारोबारबड़ी खबर

R‍eliance Future Deal केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 20 जुलाई को सुनवाई का मिला समय

नई दिल्‍ली । Future और Reliance डील में Amazon की याचिका पर 20 जुलाई को Supreme Court में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह Future और Reliance डील को लेकर 20 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ Amazon की याचिका पर सुनवाई करेगा। Amazon ने 8 अप्रैल को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर Delhi High Court की खंडपीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह (Future Group) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ किये गये 24,713 करोड़ रुपये के संपत्ति बिक्री सौदे पर लगायी गयी रोक को हटा दिया गया था।

इससे पहले, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने High Court में एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी थी। एकल न्यायाधीश की पीठ ने सिंगापुर आपातकालीन मध्यस्थता (ईए) न्यायाधिकरण के आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें एफआरएल को रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर कदम बढ़ाने से मना किया गया था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *