निर्माणधीन मकान के ऊपर से गई हाई टेंशन तार की चपेट में , गम्भीर रूप से घायल
विधुत विभाग ने मकान मालिक को मकान नहीं बनाने जारी किया था नोटिस
कोंडागांव । पत्रिका लुक
बिना अनुमति के अवैध तरीके से मकान बनाने के दौरान छत के ऊपर से हाइडेंशन बिजली तार की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय कोडागांव पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलज रेफर किया।
कहा पर बना रहा हैं मकान
ग्राम मारागांव निवासी रिंकू पांडे पिता भरत पांडे उम्र 20 वर्ष ग्राम सामपुर में ज्योतिष कुमार के निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने गया था। उसी दौरान रविवार दोपहर को मकान ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ। उपस्थित लोगों ने घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
विधुत विभाग ने दिया था नोटिस
विद्युत विभाग माकड़ी के अधिकारियों के मुताबिक मकान मालिक को बिजली विभाग द्वारा निर्माण से पहले नोटिस दी गई थी , किसी भी तरह के हादसे के लिए मकान मालिक स्वयं जिम्मेदार होगा। फिर भी मकान मालिक द्वारा विद्युत विभाग की ओर से दिए गए वार्निंग नोटिस को नजरअंदाज कर हाईटेंशन लाइन के नीचे मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जहां यह हादसा हुआ।
डॉ संजय बसाक , जिला चिकित्सालय कोंडागांव
डॉ. संजय बसाक ने बताया कि युवक 60 प्रतिशत जला हुआ था उसे उपचार देकर मेडिकल कालेज डीमरापाल रेफर किया गया।