छत्तीसगढ़

शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी ने बुनागांव में किया फ्री मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं फ्री मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का

कोण्डागांव । पत्रिका लुक

शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जिला व तहसील कोंडागांव के ग्राम बुनागांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं फ्री मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया। शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिवि के कार्यों और उदेष्यों पर चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शिवि द्वारा मनाए जाने के उद्देष्य महिला सशक्तिकरण, महिला क्षमता निर्माण, महिला नेतृत्वीकरण, आजीविका मिशन पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी सावित्री कोर्राम के द्वारा महिला हिंसा व हिसा के प्रकार, दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना, समानता, लिंग भेदभाव, रंग भेदभाव, सखी वन स्टॉप सेंटर 181 में मिलने वाली सुविधाएं, बाल कल्याण समिति, जेजेबी से सम्बन्धित जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार भट्ट द्वारा कानूनी अधिकार, महिलाओं के भरण पोषण, संबंधी जानकारी, जमीनी विवाद, घरेलू विवाद, पति पत्नी विवाद, संपत्ति झगड़े, मोटरयान, पॉक्सो एक्ट, किसी भी मामले में महिलाओं को फ्री अधिवक्ता, माता पिता भरण पोषण व आगामी होने वाले नेशनल लोक अदालत संबंधी जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चल रही योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल से होने वाले फ्रॉड को लेकर, साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। ग्राम बुनागांव की सरपंच पंचमी कौशिक द्वारा सरकारी योजनाओं एवं वृद्धा पेंशन, महतारी वंदन योजनाओं और सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया। स्वास्थ्य विभाग से स्वेता देवांगन आर.एस.ए. द्वारा महिलाओं को खून की कमी, कैल्सियम की कमी, महिलाओं को पोषक तत्वों की कमी से होने वाले परेशानियों आदि जैसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। मेडिकल स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बी पी टेस्ट, मलेरिया टेस्ट आदि स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही महिलाओं को माहवारी स्वच्छता संबंधी जानकारी भी दी गई। वहीं महिलाओं के मनोरंजन के लिए मटका फोड़, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाएं एवं कांकेर और कोंडागांव, नारायणपुर की डब्ल्यूएचआरडी व ग्रामीण महिलाओं ने बड़ चढ़कर भाग लिया और आनंद उठाया। विजेता प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था की ओर से उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग महिला संरक्षण अधिकारी सखी सेंटर सावित्री कोर्राम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार भट्ट, पीएलवी विवेक कश्यप, सरपंच बुनागांव पंचमी कौशिक, स्वास्थ्य विभाग से स्वेता देवांगन आर.एम.ए. बुनागांव, आर.एस.ओ. के.लता सोनी, मधु धीवर, यशवंत सोरी, जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रोग्राम मैनेजर राजस्थान अर्चना चैहान, भामिनी साहू छत्तीसगढ़, सहायक प्रोग्रामर कविता सिंहसर, शिवी कार्यकर्ता ईस्वन पटेल, गीतांजलि ठाकुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव की लगभग 100 महिलाएं उपस्थित रहीं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *