राजधानी में कटोरा तालाब, लाखेनगर, पंडरी सहित कई इलाको में शाम 6 बजे के बाद हो रही दुकानें बंद
0-जिला प्रशासन की ढिलाई व लापरवाही से कोरोना संक्रमण के बढ़ सकते है मामले
0-मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा
रायपुर । राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण कम होने पर सभी व्यापारियों को शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई, लेकिन इसके बावजूद कटोरा तालाब, लाखेनगर, पंडरी सहित कई ऐसे इलाके है जहां कई व्यापारियों द्वारा निर्धारित समय के बाद दुकानें बंद कर जिला प्रशासन के आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है।
राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है, जिससे रायपुर अनलॉक की ओर कदम बढ़ा चुका है। जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारियों को मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि के शर्तों के साथ शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इन शर्तों का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करने तक जिला प्रशासन के अधिकारी बाहर निकल नहीं रहे है, जिसके कारण कई इलाकों में कोरोना गाईड लाइनों का पालन करना तो दूर निर्धारित समय पर दुकानें भी बंद नहीं कर रहे है। जिला प्रशासन की ढिलाई एवं लापरवाही के कारण कटोरा तालाब, लाखेनगर, पंडरी सहित कई इलाकों में व्यापार करने वाले कई व्यापारी शाम 6 बजे के बजाये शाम 6.15, 6.30 बजे तक दुकानें बंद कर रहे है। यहीं नहीं कई जगहों पर तो शाम 7 बजे तक फुटपाथ पर दुकानें लगी रहती है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है। प्रशासन की ढिलाई के कारण राजधानी में फिर से कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा मंडरा रहा है।