छत्तीसगढ़

कलेक्टर तहसील न्यायालय के रीडर को कारण बताओ नोटिस..

कलेक्टर ने फरसगांव तहसील और जनपद कार्यालय का किया निरीक्षण
कोण्डागांव । पत्रिका लुक

कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार 31 जनवरी को फरसगांव स्थित तहसील तथा जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील कार्यालय को सुव्यवस्थित किए जाने, तहसील राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रकरणों की सुनवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करते हुए त्वरित निराकरण पर जोर देने के साथ ही भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों में कार्यवाही के निर्देश दिए। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन इत्यादि लंबित राजस्व प्रकरणों की जांच करते हुए कहा कि यदि नोटिस तामिली के पश्चात् यदि कोई पक्षकार उपस्थित नहीं होता है, तो उस स्थिति में निर्णय पारित कर एवं नोटिस जारी करने के उपरांत इसकी जानकारी अनिवार्य तौर पर नोटिस पंजी में दर्ज करने, अभिलेखागार का निरीक्षण किया और दस्तावेजों के बेहतर रखरखाव की आवश्यकता पर बल देते हुए नस्तीबद्ध प्रकरणों को अभिलेखागार में सुरक्षित रखने एवं अभिलेखागार में दस्तावेजों के आवक और जावक का लेखा-जोखा भली-भांति रखने के निर्देश दिए। किसी प्रकरण में पटवारी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होता है, तब पटवारी को स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही लापरवाहीपूर्ण व्यवहार के लिए स्पष्टीकरण मांगने, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की जानकारी ली, मसाहती ग्रामों के हितग्राहियों को बी-1, खसरा वितरित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया और राशन कार्ड तथा पेंशन हेतु प्राप्त आवेदन तथा उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम, तहसीलदार जय कुमार नाग, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एल.चुरेन्द्र सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सोत्रkgnpro

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *