छत्तीसगढ़

सिलगेर गोलीकांड: कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश को सौंपी जांच रिपोर्ट, फायरिंग में 3 लोगों की हुई थी मौत

रायपुर। सिलगेर गोलीकांड मामले की जांच पूरी हो गई है. कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी. आज सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर सिलगेर मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी है.

जांच समिति के सभी सदस्यों ने सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में स्थित सिलगेर ग्राम की घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से उनका पक्ष सुना. उनके चर्चा कर तथ्य जुटाए गए. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी समिति के साथ में थे. जिसके बाद 6 दिन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. सीएम भूपेश ने 1 जून को समिति का गठन किया था.

ये हैं जांच समिति के सदस्य

  • बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में बनीं थी जनप्रतिनिधियों की जांच समिति
  • बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल
  • केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम
  • दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा
  • कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी
  • अंतागढ़ विधायक अनूप नाग
  • बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी
  • चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम
  • नारायणपुर विधायक और छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप.
  • इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल थे.

सिलगेर फायरिंग में 3 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि 17 मई को सिलगेर पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई थी. इस गोलीबारी में 15-20 ग्रामीण घायल हुए थे, जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक थी. पुलिस के पास 3 डेड बॉडी थे. अब इसे लेकर विवाद जारी है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *