छत्तीसगढ़

रायपुर में कोरोना मरीजों के बेड के नीचे निकला सांप, मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी के रोहणीपुरम स्थित कोरोना सेंटर में उस समय हंगामा मच गया, जब मरीज के बेड के नीचे सांप निकल गया। सांप के निकलने से कोविड सेंटर में उपचार करा रहे मरीजों की सांस अटक गई। प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में मरीजों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया, तब जाकर उनके जान में जान आई। कोविड सेंटर प्रभारी द्वारा तुरंत नोवा नेचर की टीम को बुलाया गया।

नोवा नेचर की टीम को तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प को पकड़ने में सफलता मिली। कोविड सेंटर के लोगों का कहना है कि बाहर मैदान है। मैदान की वजह से सर्प अंदर आ गया होगा। सर्प मित्र का कहना है कि सर्प को पकड़कर रखा गया है, जल्द ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

मिली जानकारी रोहणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना बीमारी से ग्रसित लोगों के उपचार के लिए 20 विस्तरों का कोविड़ सेंटर बनाया गया है। रविवार को कोविड सेंटर में तकरीबन चार मरीजों उपचार चल रहा है। इसी बीच कमरे में अचानक सात फीट का सांप देखकर मरीज घबरा गए। इसकी सूचना जैसे ही सेंटर के संचालक को हुई तो उन्होंने तुरंत मरीजों को आक्सीजन के साथ ही दूसरे कमरे में शिफ्ट में कराकर तुरंत पुलिस और नेवा नेचर के वेलफेयर सोसायटी को इसकी सूचना दी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *