भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच ब्रिस्टल के काउंटी मैदान में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। टीम इंडिया स्नेह राणा और तान्या भाटिया के बीच 104 रन की पार्टनशीप से मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही। स्नेह ने 154 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन और तानिटा भाटिया ने 88 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं डेब्यू मैच खेल रही शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रही। शेफाली ने पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में 63 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 396 रन बनाए
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए। कप्तान नाइट ने 95 रन, ब्यूमोंट ने 66 रन, शीवर ने 42 रन और सोफिया डंकले ने 74 रन बनाए।
भारतीय टीम पहली पारी में 231 बना सकी
भारतीय टीम ने पहली पारी में 231 रन बनाए। शुरूआत अच्छी नहीं रही 20 रन पर 4 खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए थे। स्मृति 78 रन पर आउट हुई। पूनम राउत 2 रन और शिखा पांडे 0 और मिताली राज ने सिर्फ 2 रन बनाए। वहीं डेब्यू मैच में शेफाली वर्मा ने 96 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में टीम इंडिया 8 विकेट पर 344 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा दिया। स्नेह और तान्या की 104 रन की साझेदारी ने टीम को हारने से बचाया। दूसरी पारी में शेफाली ने 63 रन, दीप्ति शर्मा ने 54 रन और पूनम राउत ने 39 रन बनाए।
पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
बता दें यह टेस्ट मैच सात साल बाद खेला गया। वहीं इस एकमात्र टेस्ट मैच में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया और स्नेह राणा शामिल है।