देश विदेशप्रदेश

अंतिम सांसे गिन रही कोरोना संक्रमित मां के लिए बेटे ने गाया- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई…..

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की मौतों की बढ़ती संख्या से लोग दहशत हैं. जिन परिवारों के किसी अपने को कोरोना ने निगल लिया वे बेबसी और लाचारी के आंसू बहा रहे हैं. वहीं कुछ कोरोना वारियर्स इन परिवारों की बेबसी को साझा कर रहे हैं ताकि इनकी दुख-तकलीफ का हर कोई साथी बन सके.

महिला डॉक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीज के बेटे को किया था वीडियो कॉल

कोलकात्ता में भी एक महिला डॉक्टर दीपशिखा घोष ने ऐसा ही कुछ वाकया अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. दरअसल डॉक्टर दीपिका ने अपने ट्विटर पर लिखा, ” आज अपनी शिफ्ट पूरी करने से ठीक पहले मैंने कोरोना की वजह से अपनी अंतिम सांसे गिन रही एक 47 वर्षीय महिला के 25 साल के बेटे को वीडियो कॉल किया. हम अपने अस्पताल में अक्सर ऐसा करते हैं ताकि किसी की आखिरी ख्वाहिश पूरी कर सकें. इस दौरान महिला के बेटे ने पहले अपनी मां का हाल-चाल पूछा और फिर मुझसे कुल पल मांगे और वीडियो कॉल पर ही अंतिम सांसे गिन रही अपनी मां के लिए किशोर कुमार का एक गाना गाना शुरू कर दिया.

बेटे ने अंतिम सांसे गिन रही मां के लिए गाया गाना

अपने अगले ट्वीट में क्रिटिकल केयर डॉक्टर दीपशिखा ने लिखा कि, ” कोरोना संक्रमित महिला के बेटे ने अपनी मां को वीडियो कॉल के जरिए देखते हुए गाना गाया- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई… मैं फोन लेकर उसे और उसकी मां को देखती रही. नर्से भी वहां आकर चुपचाप खड़ी हो गईं. महिला का बेटा गाना गाते-गाते फूट-फूटकर रो पड़ा और मुझे थैंक्यू बोलकर उसने फोन रख दिया. वो पल बेहद भावुक कर देने वाला था. मैं और सभी नर्से वहीं आंखों में आंसू लिए हुए खड़ी रहीं और डायलिसिस यूनिट का अलार्म बजने पर सभी अपने-अपने मरीजों के पास चले गए. इस गाने का मतलब हम सभी के लिए पूरी तरह बदल गया.’

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *