छत्तीसगढ़

प्रदेश सरकार पीड़ित महिला को दे 50 लाख मुआवज़ा भाजपा प्रतिनिधि मंडल

महिला सशक्तिकरण की बात इस सरकार में सिर्फ कागजों तक सीमित

कोंडागांव पत्रिका लुक।

 अपने गांव में अपना कानून चलाने वालों ने ग्राम पंचायत एवं तालिबानी फरमान की बर्बरता की सीमा को पार करते हुऐ आपस में प्यार करने वाले युवक युवती के दोनो हाथों को लकडी से पशुओं की तरह बांधकर बेबश करके युवक को अर्धनग्न और युवती को नग्न अवस्था में हुजूम लगाकर घुमाया। जिसका भाजपा पार्टी पुरज़ोर विरोध करती है।

कोडागाव जिले के अंदरूनी गांव में मानवीयता को शर्मसार कर देने वाली घटित, इस वारदात की गांव के साथ सर्वत्र निंदा हो रही है। जांच के दौरान पाया गया की ग्राम के सरपंच, पटेल की मौजूदगी बैठक में ऐसा निर्णय लेना और दण्ड का प्रावधान करना अन्यायपूर्वक एवं असोभनीय है। बता दे भाजपा को जैसे ही सूचना मिली तो जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के मार्गदर्शन में एक जांच टीम का गठन कर घटना स्थल भेजा गया। जांच दल ने बताया कि गांव वालो व मीडियाकर्मियों से मिली सूचना के अनुसार थाना उरंदाबेड़ा अंतर्गत 11जून को प्रेम संबंध के चलते लड़के की पत्नी के द्वारा गांव वालो को इकट्ठा कर लड़का व उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में गांव में घुमाया गया। प्रेमी प्रेमिका जोड़े को निर्वस्त्र कर ग्राम में घुमाते हुए उन्हें दंड दिया गया था जिसको संज्ञान में लेते भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा के प्रतिनिधि मंडल जांच के लिए घटना स्थल पहुंचा और मामले की गंभीरता को देखते हुए, ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी के लिए और जांच प्रतिवेदन तैयार किए। एक तरफ तो महिला सशक्तीकरण को लेकर शासन प्रशासन लगातार मुहिम चलाता है। लेकिन इस तरह तालिबानी दण्ड प्रक्रिया अपनाना मानवता को शर्मशार करना निंदनीय है, जो कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाती है। और इसी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है, की प्रदेश की कांग्रेस सरकार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है। भाजपा शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है, साथ ही इन आतताइयों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है। एवं पीड़ित महिला की बहुत ज्यादा बदनामी हो चुकी है, जिससे उसे जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अतः प्रदेश की सरकार से पीड़ित महिला को 50लाख रुपये मुआवज़ा की मांग करती है।

प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल

पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, हेमचंद देवांगन, झारीराम सलाम, तरुण साना, यदु दास मानिकपुरी, बालसाय नेताम, रीता चालकी, रामेश्वर उसेंडी, प्रशांत पात्र, जुगधार मारापी, सुकलु कोमरा, भानुराम नाग, कुमेश नेताम, परमेश्वर सेठिया, राजमन नाग, रामसाय नाग एवं ग्रामीण जन उपस्तीथ रहे।

भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *