छत्तीसगढ़

आदिवासियों को हिंदू बनाना बंद करें जैसे विभिन मुद्दों में हुई संभाग स्तरीय बैठक

कोंडागांव पत्रिका लुक।

ग्राम पंचायत बेचा में मांगों का समर्थन करने हाथों में तीर कमान थामे बेचा ग्राम में ग्रामीणजन जुटे नजर आए। आपको बतादें की जिला व तहसील कोण्डागांव के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत बेचा में सोमवार 25 अप्रैल को कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर जिला क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत के आदिवासियों ने संभाग स्तरीय बैठक आयोजित किया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से दिल्ली में आदिवासियों द्वारा धर्म कोड (कालम) की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से फोर्टीफाइड चावल वितरण करने की जगह सामान्य चावल वितरण करने, पांचवी अनुसूची व पेशा कानून को पूर्ण ढंग से छत्तीसगढ़ में लागू करने, राव घाट खदान बंद करने, आदिवासियों को हिंदू बनाना बंद करने, तेंदूपत्ता प्रति गड्डी 6 रुपये की दर निर्धारित करने व नगद भुगतान की व्यवस्था करने, बस्तर संभाग में होने वाली हत्या, लाठी चार्ज, फर्जी मुठभेड़, मारपीट, बलात्कार, किसानों की हत्या बंद करने सहित सिलगेर गोली कांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने आदि की मांग राज्य के भूपेश बघेल सरकार से की है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *