अजब-गजब जिन्दे को मृत बताकर नहीं दे रहा राशन, मुर्दे के नाम पर वर्षो से दे रहे राशन
जीवित महिला को मृत बताकर राशन कार्ड किया निरस्त,
– राशन से वंचित महिला कार्यालय दर कार्यालय भटक रही
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिला में एक अजब गजब मामला सामने आया है एक और मुद्रे को कई वर्षों से सरकारी राशन दुकान से राशन दे रहे हैं तो वही एक और जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर सरकारी राशन दुकान से राशन से वंचित रखा जा रहा हैं।
क्या है जीवित व्यक्ति मामला
जीवित महिला को सरकारी दस्तावेजों में मृत दर्ज करने के कारण महिला सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रही, वही जिम्मेदार विभागीय अधिकारी जीवित महिला को मृत बताने की बड़ी गलती सामने आने के बाद भी जिम्मेदारी लेने से बच रहे और चूक के लिए एक विभाग दूसरे विभाग को जिम्मेदार बता है। आखिरकार पीडिता महिला अपनी परेशानी को लेकर कार्यालय दर कार्यालय चक्कर काट रही, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा, विभागीय लापरवाही का खामियाजा पीड़िता को भुगतना पड़ रहा।ज्ञात हो मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सरकारी राशन दुकानों से प्रतिमाह तय मात्रा में चावल, शक्कर, नमक ,तेल सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा। पीड़िता अमरोतीन बाई चक्रधारी निवासी मां शीतला वार्ड ,विश्रामपुरी ने बताया उसको बीते दो महीनों से राशन नहीं मिल रहा, राशन दुकान में राशन लेने जाने से दुकानदार सूची से नाम कटने की बात कह रहा, महिला ने सरपंच और विभाग में भी बताया लेकिन सुधार नहीं हुआ।
वहीं विभागीय वेबसाइट में अमरोतीन बाई के नाम गुलाबी राशन कार्ड जारी करना दिखा रहा, लेकिन परिवार की मुखिया अमरोतीन बाई का दिनांक 9 फरवरी 2023 में मौत होना बताया गया है , परिवार के मुखिया की मौत होने के कारण राशन कार्ड निरस्त होना ऑनलाइन दस्तावेज में अंकित भी है।
विश्रामपुरी ब के सचिव गजाधर पटेल ने फोन से मामले पर विभाग से ही गड़बड़ी होने की बात कही ।
दिनेश्वर प्रसाद जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि
– जनपद से प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे तो महिला का नाम जुड़ जाएगा, आखिर यह चूक कैसे हुई।
शंकरलाल सिन्हा, एसडीएम केशकाल ने बताया कि
आपने संज्ञान में लाया है, मामले को दिखवाता हूं