कोंडागांव प्रेस क्लब की बैठक संपन्न ,पत्रकारों पर कवरेज के दौरन झूठे केस दर्ज पर बनी रणनीति
कोंडागांव। बुधवार 01 सितम्बर को कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (कोंडागांव प्रेस क्लब)में पत्रकारों की बैठक आहूत की गई थी उक्त बैठक में पत्रकारों के द्वारा विभिन्न्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई। उक्त बैठक में सचिव प्रेस क्लब नीरज उईके के द्वारा क्लब के आय-व्यय पर विस्तृत जानकारी दी गई,वहीं सचिव ने पत्रकारों के आकस्मिक दुर्घटना व अन्य जरूरत के लिए एक अलग मद की स्थापन करने का प्रस्ताव रखा ताकि आकस्मिक जरूरत पर जिले के पत्रकारों को मदद मिल सके उक्त प्रस्ताव को सर्व सम्मानित से स्वीकृत किया गया।
शैलेश शुक्ला बताया
वहीं संरक्षक सदस्य प्रेस क्लब शैलेश शुक्ला ने पत्रकारों पर दायर हो रहे झूठे मामलों पर अपनी बात रखी वहीं प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने की बात पर बल दिया। सभी मीडिया कर्मियों ने एक साथ झूठे मुकदमे पर अपना विरोध दर्ज करेगा साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित केंद्र सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाएगी।पत्रकार पर क्यों लगते हैं झूठा आरोप
वही सभी मीडिया कर्मियों ने यह बात मानी की समाचार पत्रों में अगर सरकारी कर्मचारियों के बारे में वाहवाही वाली खबर प्रकाशित होती हैं तो वे खुश होते हैं वही अगर किसी विभाग या अधिकारी के खिलाफ भष्ट्राचार की खबरे प्रकाशित की जाती है तो वह समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकार पर झूठे आरोप लगाते हुए झूठे केस में फ़साने की पूरी साजिश रची जाती हैं। क्या पत्रकारों को वाहवाही बटोरने वाली खबरे ही प्रकाशित करना चाहिए ? क्या पत्रकारों को भष्ट्राचार के खिलाफ अपनी आँख बंदकर प्रशसन की वाहवाही बटोरने वाली खबरें ही प्रकाशित करना चाहिए ? यह गम्भीर सवाल है? क्यों कि पत्रकार समाज का आईना हैं समाज मे घटित होने वाली सच्चाई से अवगत कराना उसका कर्तव्य होता।
अध्यक्ष इशरार अहमद कहा
वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष इशरार अहमद ने कहा कि आपस मे मदभेद को भुला करके सभी पत्रकार एक साथ प्रेस क्लब के मंच पर रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ शासन की जनहित योजनाओ को लोगो तक पहुचाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन का लाभ सूचना संसाधनों के माध्यम से मिल सके।वहीं पत्रकार सुरक्षा कानून पर कहा कि भूपेश सरकार जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे ताकि पत्रकारों पर दर्ज हो रहे मामलों पर निष्पक्ष जांच हो सके।
उक्त बैठक में उपाध्यक्ष रमाकांत सिन्हा कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, कृष्णदत उपाध्याय, विजय लांगड़े,सुरेश पाटले विवेक श्रीवास्तव कुलजोत संधू,आशीष दास,अजय यादव घनश्याम शर्मा,राजीव गुप्ता,धँसराज टण्डन, अमरेश झामनोज शर्मा,यादों देवांगन प्रोनित दत्ता खिरेंद्र यादव बिरज नाग,बब्बी शर्मा,राजू पांडे,प्रकाश नाग नीरज उपाध्याय, राम भारद्वाज उपस्थित रहे
।