छत्तीसगढ़

सफल ऑपरेशन10 किलो का ट्यूमर निकाला युवती के पेट से


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिले में मर्दापाल थाना अंतर्गत कुधूर गांव जिले का धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां नक्सल भय के चलते स्वास्थ्य सेवाओं का लोगों तक न पहुंच पाना एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के चलते ग्रामीण अपना समुचित उपचार भी नहीं करवा पाते थे। कई मामले तो ऐसे भी रहे, जिनमें ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया न होने पर उनकी मृत्यु भी हो चुकी हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के बाद कोण्डागांव जिले की तस्वीर बदल रही है। अब स्वास्थ्य सुविधाएं जिले के अंदरूनी क्षेत्रों तक भी पहुंच रही है और ग्रामीणों में इन स्वास्थ सुविधाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। जिससे स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में कोण्डागांव जिले में कई बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कोण्डागांव जिला अस्पताल में नक्सल प्रभावित कुधूर गांव की गुमियापाल निवासी 20 वर्षीय पार्वती नाग के पेट का सफल ऑपरेशन कर 10 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर निकाला गया। ऐसा पहली बार है जब कोण्डागांव जिला ही नहीं पूरे बस्तर संभाग में 10 किलो से अधिक वजन के ट्यूमर को सफल ऑपरेशन के पश्चात निकाला गया है। 

कलेक्टर दीपक सोनी ने चिकित्सकों तथा टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में अच्छी और बेहतर उपचार सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिसकेे फलस्वरूप कोण्डागांव जिला अस्पताल में अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया है। वहीं  सीएमएचओ डाॅक्टर आरके सिंह और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर ने कहा कि निश्चित ही क्षेत्र का यह सबसे बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन है। उन्होंने लोगों को जागरूकता का परिचय देने का आग्रह करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। किसी भी बीमारी का तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में संपर्क करें, ताकि मरीज को जल्द से जल्द आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *